May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अप्रैल 2021। गांव जालबसर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र हटाए जाने के विरोध में आज धरना स्थल से ग्रामीणों ने आमरण अनशन कर रास्ता जाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के इस तानाशाही निर्णय के खिलाफ संघर्ष करेंगे और गांव के छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय हरगिज नहीं होने देंगे। शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने एकजुटता से दो दिन में केंद्र स्वीकृत करने की मांग की है। पूर्व जिलापरिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने भी गांव में बोर्ड केंद्र के निरस्त करने का विरोध करते हुए प्रशासन से छात्र हित में केंद्र की तुरन्त स्वीकृति देने की मांग की है। गांव जालबसर के साथ गांव बिरमसर के ग्रामीण भी धरना स्थल पर मौजूद रहें। जीतू सैनी, सोहनलाल, रामप्रताप, बीरबल, कासीराम, मालाराम शर्मा, शिवरतन, रामरख डोटासरा, सुरजाराम, सखाराम सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने तम्बू तान कर लम्बी लड़ाई लड़ने व आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण अलसुबह से शाम तक तपती धूप में भी केंद्र के लिए बैठे रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व जिलापरिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने केंद्र स्वीकृत करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!