





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2025। मूंगफली खरीद क्षेत्र के लिए जंजाल बन गया है, एक ओर किसान परेशान है वहीं समिति भी तुलवाई करवाने में असमर्थ होने के कारण राजफैड को पत्र लिखकर अन्यत्र केंद्रो को श्रीडूंगरगढ़ के लिए खोले जाने की मांग कर रहें है। सोमवार रात किसानों में आक्रोश को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने किसान आवाज को प्रमुखता से उठाया। परेशान किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी, वहीं मंगलवार सुबह कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे। किसानों ने नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी कार्यालय के गेट पर धरना देकर बैठ गए है। सभी किसान एक स्वर में खरीद सुचारू करवाने की मांग कर रहें है। बता देवें मूंगफली लिए खड़े किसानों की कतारे हाइवे पर केंद्रो से झंवर बस स्टैंड के आगे तक लग गई है। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीद एक ही केंद्र पर हो रही है और वहां भी क्षमता से अधिक तुलवाई संभव नहीं है। विदित रहें खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी है और क्षेत्र के करीब 5 हजार किसान तुलवाई का इंतजार कर रहें है। धरना प्रदर्शन पर धीरे धीरे किसान पहुंचने लगे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी कार्यालय के गेट पर पहुंचकर धरना दिया किसानों ने, खरीद की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा मौके पर पहुंचे, किसानों का पहुंचना जारी।