May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितम्बर 2023। अभी अभी बड़ी खबर बीकानेर से आ रही है। जहां बिजली अधिकारियों को घेर कर बैठे श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने बिजली अधिकारियों के साथ लिखित समझौते के बाद घेराव हटा लिया है। महिया द्वारा रात भर वही डटे रहने की घोषणा के बाद विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और दिन भर से चल रहा गतिरोध दूर करने पर काम हुआ। आखिर रात करीब 8.30 बजे वार्ता का फाइनल दौर चला जिसमे समझौते के बाद घेराव हटाया गया व बिजली अधिकारियों को घर जाने दिया गया। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों द्वारा शनिवार सुबह से बीकानेर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरना जारी था। और समझौते से पहले निगम के बीकानेर स्तरीय अधिकारियों ने मांगों के संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर मार्गदर्शन लिया। इसके बाद विधायक महिया व किसानों के साथ अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा ने बिन्दूवार चर्चा की। किसानों व विभागीय अधिकारियों के बीच क़रीबन डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के बाद सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद विधायक ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। वार्ता में सीओ सदर शालिनी बजाज, सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन भूराराम के अलावा विभाग के एईएन-जेईएन सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

इन मांगों पर बनी सहमति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों के साथ हुई वार्ता में विभाग ने कई मांगों पर तुरन्त स्वीकृति देने एवं अन्य मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। वार्ता के तहत विभाग ने श्रीडूंगरगढ़ में जले हुए ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने के लिए 52 ट्रांसफ़ॉर्मर तुरंत रवाना करने व शनिवार को भी वितरण जारी करवाने के साथ-साथ बकाया 30 जले ट्रांसफ़ॉर्मर मंगलवार तक बदलने की लिखित सहमति दी। इसके अलावा देराजसर जीएसएस पर 5 एमवीए के ट्रांसफ़ॉर्मर व बापेऊ द्वितीय, दुसारणां जीएसएस पर शनिवार को ही भेजने, बींझासर में 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफ़ॉर्मर सुचारू करने, नये कनेक्शनों के लिए बकाया 103 ट्रांसफ़ॉर्मर 30 सितम्बर तक देने की लिखित सहमति प्रदान की। इसके अलावा क्षेत्र के ग्रामीण जीएसएसो पर प्रस्तावित अतिरिक्त पावर ट्रांसफ़ॉर्मर के अलावा अन्य विद्युत कार्य की स्वीकृति पर प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!