May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2020। क्षेत्र के गांव पूनरासर, मणकरासर, गुसाईंसर बड़ा होते हुए गुजरते हुए निमार्णाधीन निजी कम्पनी की बिजली लाईन के कार्य को आरएलपी नेता विवेक माचरा की अगुवाई में किसानों ने रूकवा दिया एवं उचित मुआवजा मिलने तक कार्य नहीं करने देने की चेतावनी भी दी है। इन गांवों की रोही के खेतों में चल रहे कार्य को रूकवाते हुए विवेक माचरा ने निजी कंपनी के हाथों किसानों का शोषण नहीं होने देने की बात कही। माचरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा अडानी कंपनी के इस हाई पावर बिजली लाईन 765 केवी प्रोजेक्ट में किसानों के साथ मुआवजे में 6 हजार करोड़ का घोटाला किया है और कंपनी श्रीडूंगरगढ के मणकरासर, पूनरासर, उदासर, मोमासर, लोढ़ेरा, डेलवा आदि गांवो में किसानों की बिना सहमति के बिजली के टावर लगाने का काम कर रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। माचरा ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि न्यायालय ने कम्पनी को सबसे पहले किसानों को 35 साल के हिसाब से उचित मुआवजा देने के साथ लगातार प्रति वर्ष फसल उत्पादन के हिसाब से फसल का मूल्य और साथ में किसानों की अनिवार्य सहमति बिना काम ना करने के निर्देश दिए हैं फिर भी निजी कम्पनी सरेआम किसानों का शोषण कर रही है, और ऐसे में कम्पनी को सबक सिखाने के लिए किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। पंचायत समिति सदस्य बीकानेर मुनीराम गोदारा ने कहा कि ये निजी बिजली कंपनी किसानों को सरकारी प्रोजेक्ट होने के नाम का झूठा रोब दिखाकर प्रत्येक किसान को मिलने वाला 22 लाख का मुआवजा ना देकर न्यूनतम मुआवजा देकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेतों में विवेक माचरा की अगुवाई में किसानों ने निजी कम्पनी का काम रुकवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में निजी कम्पनी के कर्मचारियों का काम रुकवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!