श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2021। कोरोना काल में क्षेत्र की संस्थाओं सहित नागरिक भी आगे आकर अपने स्तर पर मदद कर रहें है। स्व. बाबूलाल बाफना की पुण्य स्मृति में राजकुमार-रमित कुमार बाफना द्वारा क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। सोमवार को कस्बे के सभी मीडिया कर्मियों व हॉकरों का सम्मान करते हुए अशोक कुमार झाबक, रमेश कुमार झबाक, जगदीश उपाध्याय, रमेश व्यास ने इन्हें एन 95 मास्क व सेनेटाइजर दिए। अशोक झाबक ने बताया कि बाफना परिवार द्वारा सरकारी कार्यालयों व सफाई कर्मियों को भी मास्क व सेनेटाइजर दिए गए।
30 असहाय परिवारों के लिए राशन सामग्री का वितरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के भनोत परिवार ने कोरोना के लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद 30 परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई। समाज सेवी कंचनलता भनोत ने अपने एक माह की पेंशन से ये सहयोग किया है। योगगुरू ओम कालवा, राकेश परिहार, चांद प्रजापत ने उनके द्वारा दी गई सामग्री को 30 परिवारों तक पहुंचाने की सेवा की।