श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2021। भाजपा के बापेऊ मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन सोमवार को सांवतसर में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं पार्टी की रीति-नीति समझाई। भारत माता व दीनदयाल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया व शिविर जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशन में जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में हुआ। यहां बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल गोदारा ने प्रथम दिन गांव सांवतसर में प्रशिक्षण शिविर लगाया। प्रशिक्षण शिविर में अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी, प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती व एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे प्रदेश में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभा सके। इसके साथ ही आने वाले समय में राजस्थान की सत्ता पर भाजपा काबिज हो सकें। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में मुमताज अली भाटी, कौशल शर्मा, मदनदास स्वामी, सुशील आचार्य ने अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया। शिविर में जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, जिलामंत्री रामनिवास महिया, जिला मंत्री अगरसिंह पड़िहार, पूर्व चेयरमैन रामेश्वरलाल पारीक, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धूड़ाराम डेलू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, बापेऊ मण्डल के महामंत्री, कार्यकारिणी, मोर्चा,पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला कार्यसमिति सदस्य आदि इस शिविर में उपस्थित रहे। शिविर का संचालन कर रहे भवानी प्रकाश ने बताया कि दूसरे दिन का शिविर मंगलवार को सिंधु में लगाया जाएगा ।