हाइवे पर हादसे रोकने की कवायद, एसडीएम ने दिए निर्देश, जाने आप भी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितम्बर 2020। हादसों की सड़क के नाम से कुख्यात हो चुकी क्षेत्र में से गुजर रही नेशनल हाइवे ओर स्टेट हाइवे पर हर दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन अपने प्रयास शुरू कर रहा है। हाईवे पर हर दिन गौवंश के वाहनों के आगे आने के कारण शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब सड़क किसी बेजुबान के खून से लाल ना होती हो। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने प्रयास शुरू करते हुए नगरपालिका ईओ को आदेश जारी कर हाइवे पर घूमने वाले गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने ओर उनके चारे पानी की व्यवस्था करने को कहा है। इस संबंध में चौधरी ने क्षेत्र के गौशाला संचालकों के साथ बैठक ली एवं इन हादसों को रोकने के लिए सहयोग की अपील की। गौशाला संचालकों ने गौवंश की सेवा करने का जिम्मा तो लिया लेकिन इसके लिए स्थाई चारे आदि की व्यवस्थाएं करवाने को कहा। देखना यह होगा कि प्रसाशन के ये प्रयास केवल कागजी ही साबित होंगे या इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए धरातल पर कुछ कार्य हो सकेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशाला संचालको के साथ बैठक कर एसडीएम ने की हाइवे पर हादसे रोकने में सहयोग की अपील।