May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2024। क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान भारती निकेतन स्कूल के प्रांगण में कल भारती ओलंपियाड का आयोजन होगा। नि:शुल्क परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 तक तीन वर्गों में आयोजित होगी। जिसमें कक्षा 3 से 11वीं तक पढ़ने वाला कोई भी छात्र छात्रा भाग ले सकेंगे। ए वर्ग में 6,7,8 के विद्यार्थी भाग लेंगे, बी वर्ग में 9,10,11 के विद्यार्थी भाग लेंगे वहीं वर्ग सी में कक्षा 3,4,5 के विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन व अंग्रेजी के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी। संस्था के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और अंको के आधार पर विद्यालय में प्रवेश पर फीस में छूट छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्वामी ने कहा कि परीक्षा का आयोजन एकमात्र केंद्र भारती निकेतन में ही होगा तथा सभी विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले सकेंगे। बता देवें रजिस्ट्रेशन कल मौके पर भी करवाया जा सकेगा तथा विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते है। अभिभावक व विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए 9672243683 पर संपर्क कर सकते है।

https://forms.gle/eCFdj7X6jEEVG7zb8

error: Content is protected !!