October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ की नर नारायण सेवा संस्थान ने मोमासर गांव में हुई आगजनी में अपने जीवन भर की कमाई गवांने वाले लिछमणराम के परिवार की आने वाली दिवाली में रंग भर दिए है। संस्था के सेवादार लिछमणराम के घर पहुंचे और एक माह का राशन, दिवाली की मिठाई, रसोई के नए बर्तन, तीन गद्दे, तीन रजाई, 2 खाट व पूरे परिवार के पहनने के कपड़े, सर्दी के कोट स्वेटर मौजे, जूते चप्पल दिए तो दिव्यांग लिछमणराम की आँखे भर आई व उसने गदगद स्वर में संस्थान के सेवादारों का आभार व्यक्त किया। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा श्याम करनानी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर प्रकाशन के बाद गरीब की मदद के लिए पहल की। करनानी की अगुवाई में संस्थान के कोषाध्यक्ष निर्मल अशोक जैन, सेवादार रामप्रताप सारस्वत, धनराज जस्सू, जयप्रकाश महावर, गोविन्द सारस्वत ने सारा सामान एकत्र किया और आज मौके पर पहुंच गए। बता देवें नर नारायण सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में 19 जरूरतमंद परिवारों को गोद लेकर उन्हें हर माह राशन और जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे है। दीपावली के अवसर पर गोद लिए गए 19 परिवारों को भी मिठाई व नए कपड़े दिए जा रहें है। मौके पर मौजूद उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच पवन सैनी ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नर नारायण सेवा संस्थान ने लिछमणराम की दिवाली में रंग भर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!