युवाओं के लिए खबर, रोजगारन्मुखी शिक्षा से जुडने का एक ओर मौका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा में प्रवेश का एक ओर मौका देते हुए सरकार ने आईटीआई में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। रमन आईटीआई के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि इसी सत्र में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौके के रूप में एक चांस ओर मिल गया है। विद्यार्थी कल 21 सितंबर की रात 12 बजे से पहले ऑनलाईन आवेदन भर देवें व 22 सितंबर की शाम 5 बजे तक अपने दस्तावेज मय आवेदन पत्र प्रिंट लाकर संबंधित संस्थान में प्रस्तुत कर देवें। 23 सितंबर को सुबह 10 बजे तक मेरिट जारी कर नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। 23 को ही 11 बजे से प्रवेश राशि जमा करवानी होगी। घिंटाला ने बताया कि निकट भविष्य में आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की संभावनाएं प्रबल है। ऐसे में विद्यार्थी इस रोजगारन्मुखी शिक्षा से जुडकर बेरोजगारी की चिंताए कम कर सकते है।
आड़सर में हुए जागरण में मंदिर में दी सेवाओं के लिए किया पुजारी का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर में बीती रात हरिरामजी मंदिर प्रागंण में भक्तिमय जागरण का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें भजन गायक सुजानगढ़ के रामेश्वरलाल भाटी व मांगीलाल भाटी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने जागरण में भाग लिया। भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए और भजनों पर खूब झूमे। समारोह में हनुमानजी हरिरामजी मंदिर के वयोवृद्ध पुजारी चौथुदास स्वामी का ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हनुमानप्रसाद सोनी ने मंच से जानकारी देते हुए बताया कि पुजारी स्वामी गत 40 वर्षों से नि:शुल्क सेवाएं मंदिर में दे रहें है तथा गत 10 वर्षों से गृहस्थ को त्याग कर वे मंदिर में ही रहते हुए भगवान के पूजन संबंधी सभी कार्य भक्ति के साथ पूर्ण कर रहें है। सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी सहित अतिथियों ने स्वामी का सम्मान किया। स्वामी ने गद्गद भाव से सभी का आभार जताया। इस दौरान उपसरपंच गजेंद्र सिंह, देवकरण स्वामी, किस्तुराराम नैण, रूघाराम थोरी, विजयसिंह राजपुरोहित, राधाकिशन व्यास, पेमाराम नाई, विजयकुमार व्यास, सत्यनारायण व्यास, ओमप्रकाश सोनी, दौलतराम सुथार, गंगाधर शर्मा, रामनिवास व्यास, जैसाराम लखारा, मनोज लखारा, नरेन्द्र आरी, रामायण मंडली अध्यक्ष बीरबल स्वामी सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।
समिति के चुनाव संपन्न, राठी को मिला लगातार तीसरी बार अध्यक्षीय दायित्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की सामाजिक संस्था महापुरुष समारोह समिति के चुनाव आज समिति कार्यालय में संपन्न हुए। समिति द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए जिनकी सराहना करते हुए लगातार तीसरी बार भी श्रीगोपाल राठी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी पत्रकार शुभकरण पारीक ने बताया कि अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल पुगलिया एवं समिति सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, बजरंग सेवग, डॉ मदन सैनी, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला, रविप्रकाश शर्मा, संजय करवा, सुरेश भादानी, अशोक पारीक के निर्विरोध निर्वाचित किया गया। पारीक ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि संस्था समाज व राष्ट्र हित के कार्यों में सकारात्मक योगदान के लिए तत्पर है व अनेक सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रही है।