May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। शनिवार की इवनिंग एक्सप्रेस में पढ़ें क्षेत्र की खास खबरें एक साथ।

पहुंचें ट्रांसफारमर, ग्रामीणों ने जताया आभार, मनाई खुशियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा किसानों के साथ बीकानेर पहुंच कर विद्युत निगम के एसई कार्यालय के घेराव के बाद हुए समझौते का परिणाम तुरंत ही सामने आने लगा है। समझौते की पालना में विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को ही गांव देराजसर के जीएसएस पर 5 एमवीए और दुसारणा द्वितीय जीएसएस पर 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफ़ॉर्मर पहुंचा दिए गए है। इसी प्रकार शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के बिजली ऑफ़िस में 52 नए ट्रांसफ़ॉर्मर पहुंचें और किसानों में क्रमवार वितरण किया गया। अब श्रीडूंगरगढ़ में मात्र 30 ट्रांसफ़ॉर्मर बकाया है, जिनका वितरण मंगलवार तक करवा दिया जाएगा। समझौते की त्वरित पालना एवं बिजली समस्याओं के समाधान पर गांव देराजसर एवं दुसारणा के किसानों ने जम कर खुशी मनाई। ग्रामीणों ने डीजे पर रैली निकाली एवं महिया का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समझौते के अनुसार पहुंचे पावर ट्रांसफारमर, किसानों ने जताया महिया का आभार।

गांव बिग्गा में इंद्रा रसोई का उद्घाटन, सरपंच ने दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्जन इंद्रा रसोइयां प्रारंभ होने के क्रम में आज ग्राम पंचायत बिग्गा के पंचायत भवन में रसोई का उद्घाटन सरपंच जसवीर सारण ने किया। सारण ने गरीब के लिए पोषण युक्त भोजन मात्र 8 रूपए में मिलने की बात ग्रामीणों को बताई व संचालक को बधाई दी। सरपंच ने सबसे पहला कूपन कटवा कर उद्घाटन में बने भोजन का स्वाद भी लिया। इस दौरान उप सरपंच प्रतिनिधि हंसराज बारूपाल, नन्दलाल ओझा, महेन्द्र सिंह तंवर, सुरेंद्र सारण, कैलाश मेघवाल, प्रभुराम मेघवाल, थानाराम मेघवाल, बद्रीप्रसाद तावनियां, ओमप्रकाश शर्मा, मोहनराम ढोली, शरीफ मोहम्मद, राजू मेघवाल, भंवरलाल गोदारा सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें। रसोई संचालक मगन कंवर सहित राजीविका समूह की महिलाएं मौजूद रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच सहित गांव के मौजीज लोगों ने चखा पहले दिन भोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच जसवीर सारण ने गांव बिग्गा में किया इंद्रा रसोई का उदघाटन।

मोनिका मिस फ्रेशर व किशन पूरी मिस्टर फ्रेशर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में शुक्रवार को नवविद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। जिसमें अतिथि रूप में साहित्यकार श्याम महर्षि, महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपसचिव रामचंद्र राठी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कला व वाणिज्य वर्ग के प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी विद्यार्थियों द्वारा एकल, सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई और व्याख्याता विनोद सुथार, डॉ.श्याम सुंदर वर्मा, राजेश मीणा, राजेश सेवग, सुनील आचार्य, डॉ.रामेश्वर ने इन विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आयोजित मिस व मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिताओं में किशनपूरी मिस्टर फ्रेशर व छात्रा मोनिका तावणियां मिस फ्रेशर चुनी गई। इस दौरान मिशन 2030 निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर विजेता रहे भूमिका सारस्वत, उर्मिला राजपुरोहित, शिवानी नाहटा व संजय नैण को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती छात्राएं।

तोलियासर मंदिर के दानपात्रों से निकले 61 लाख रुपए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। विवादों के बाद प्रशासनिक नियंत्रण में आए तोलियासर भैंरूजी मंदिर में सालाना मेले से पहले खोले गए दानपात्रों की प्राथमिक गिनती शनिवार को पूरी हो गई है। इसके लिए 60 कार्मिकों को नियोजित किया गया था एवं कार्मिकों ने दो दिनों में यह गिनती पूरी की है। प्रभारी तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने बताया कि गिनती में 61 लाख 46 हजार 8 सौ रुपए सामने आए है। यह पैसा बैंक में जमा करवा दिया गया है और बैंक के माध्यम से किए जाने वाली काऊंटिंग को ही फाईनल माना जाएगा। इन दान पात्रों में से बड़ी संख्या में 10,20,50 के नोट होने एवं लाखों के सिक्के होने के कारण बैंक काऊंटिंग में भी समय लग रहा है। बैंक द्वारा 25 लाख रुपए रसीद दे दी गई है एवं बाकी पैसे गिनती करने के बाद ही पुख्ता आंकड़ें जारी किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!