श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान में मंगलवार, 3 अक्टूबर को होने वाले किसान महासम्मेलन की चर्चाएं जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान नेता तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में हो रहे इस महासम्मेलन की घोषणा के बाद जहां सभी ने वर्तमान दौर में हो रहे राजैनतिक आयोजनों के रूप में ही इसे देखा परंतु सम्मेलन के लिए किसानों का उत्साह और बड़े पैमाने पर की जा रही तैयारियों के बाद आयोजन की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। आयोजन के लिए कस्बे के दशहरा मैदान में चार बीघा से अधिक भूमि पर 400 से अधिक चालनी का टेंट लगाया जा रहा है। इतने बड़े टेंट लगने के बाद क्षेत्र में राजैनतिक चर्चाओं में हलचल शुरू हो गई है और सभी की नजरें इस आयोजन पर टिक गई है। गोपाल टेंट हाउस बाना-रिड़ी के रामचंद्र जाट ने बताया कि यह क्षेत्र में अभी तक के सभी आयोजनों में सबसे बड़ा टेंट लगाया जा रहा है।
किसानों में जबरदस्त उत्साह – जाखड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान महासम्मेलन के आयोजक किसान नेता तोलाराम जाखड़ में बताया कि इस महासम्मेलन के लिए क्षेत्र के किसानों में जबरदस्त उत्साह है और बड़ी संख्या में किसान इस सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में किसानों के लिए व्यापक स्तर पर भोजन, चाय, पानी, बैठने आदि की व्यवस्थाएं की गई है। सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को फसल बीमा व क्लेम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा व किसानों के हितों में चल रही विद्युत योजनाओं के बारे में, किसानों से जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले पाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
यह रहेगी मुख्य मांगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान महा सम्मेलन में किसानों को अपने हको को पाने का प्रशिक्षण देने के साथ साथ जाखासर, पूनरासर में बन रहे 132केवी जीएसएस को जल्द पूरा करने, हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो, हर गांव में खेल मैदान की सुविधा मुहैया करवाने व श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर खेल एकेडमी के गठन की मांगे एक स्वर में उठाई जाएगी।