May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ में राउमावि लखासर में भूगोल विषय को स्वीकृति मिल गई है जिसके लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह है व अभिभावकों ने विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार जताया है। गांव में इस विद्यालय के छात्र भवानीसिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भूगोल का अच्छा भाग रहता है इस विषय की स्वीकृति से गांव के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। गांव में 88 प्रतिशत नम्बरों से 10वीं पास करने वाले शक्ति सिंह ने बताया कि वह बहुत खुश है और 11वीं में इस वर्ष भूगोल विषय लेगा। इस बार ग्यारहवीं में आने वाले गुलाब ने कहा कि गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और भूगोल विषय में गांव में ही पढ़ाई कर सकेगा। 10वीं पास करने वाले भोमसिंह, सवाई नाई, रामनिवास खिलेरी, प्रभुराम नाई, छोटूसिंह, रामनिवास नाई ने टाइम्स को उत्साह पूर्वक बताया की भूगोल विषय में आगे पढ़ाई कर करियर बनाएंगे। गांव के जागरूक युवा शीशपाल खिलेरी ने बताया कि सभी ग्रामीणों व जनप्रीतिनिधियों को स्कूल में भूगोल स्वीकृति की शुभकामनाएं दी। विधायक महिया ने ग्रामीणों की इस मांग पर राज्य सरकार द्वारा मुहर लगाने पर ग्रामीणों को बधाई दी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा का आभार जताया है। श्रीडूंगरगढ़़ पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, उपसरपंच सज्जनसिंह तंवर, पूर्व सरपंच मुखराम मेघवाल, पुराराम कुम्हार, भंवराराम खिलेरी, रामचंद्र खिलेरी, गोपालराम खिलेरी, दानाराम गेट, मदनसिंह भाटी, सरपंच प्रत्याशी भैरूसिंह राठौड़, रामूराम नायक, भीखाराम नाई, भंवरसिंह सूबेदार, मूलाराम खिलेरी, लालसिंह फौजी, मालाराम खिलेरी, जगदीश खिलेरी, रूघाराम शर्मा, राजू गेट, अक्षय तंवर, दिपेश शर्मा, रामगर गुसांई सहित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विधायक का आभार जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ राउमावि के प्रधानाचार्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नोडल प्रभारी आदुराम ने बताया – कि इस बार 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी स्वीकृत नए विषय भूगोल में प्रवेश ले सकेंगे। जो विद्यार्थी 11वीं पास कर 12वीं में आ गए है उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। हालांकि कई12वीं में आने वाले विद्यार्थी इस नियम से मायूस हुए है परन्तु उन्हें गांव में भूगोल विषय के स्वीकृति से आने वाले सभी साथियों को सुविधा मिलने से वे प्रसन्न भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!