श्रीडूंगरगढ़ चुनाव परिणाम 11वां राउंड पूरा, जानें किसे मिले कितने वोट.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2023। विधानसभा चुनाव श्रीडूंगरगढ़ के परिणामों में दसवें राऊंड के बाद भाजपा बड़ी बढ़त लेकर चल रही है। शहर की चौथा राऊंड पूरा हो गया है एवं इस राऊंड में शहर के साथ साथ गांव बेनीसर, हेमासर, भोजास, दूसारना, कोटासर व सावंतसर भी शामिल है। इस राऊंड के बाद गिरधारीलाल महिया 26438, ताराचंद सारस्वत 40052 व मंगलाराम गोदारा 25624 वोट का स्कोर बना पा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा सुबह से ही सभी अपडेट सबसे पहले दिए जा रहे थे लेकिन अत्यधिक पाठक संख्या एक साथ आने के कारण साईट हैंग हो रही थी। ऐसे में टाइम्स के फेसबुक पेज पर सभी अपडेट तुरंत दिए जा रहे है। आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टाइम्स के फेसबुक पेज को लाईक एवं फोलो करें ताकी सभी अपडेट आपको तुंरत मिल सके। https://www.facebook.com/sridungargarhtime

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर में मतगणना स्थल पर 14 हजार से अधिक की लीड़ आने के बाद विजयी मुद्रा में ताराचंद सारस्वत।