May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2022। रमजान के पूरे माह इबादत के बाद आज चांद का दीदार होगा और कल उल्लासपूर्ण मुस्लिम समाज में ईद का जश्न मनाया जाएगा। मुस्लिम बंधु आज खरीददारी में व्यस्त है और बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। नए कपड़े और मिठाईयां व संवईयां खरीदने के लिए दुकानों पर खासी चहल पहल है। जूते,चप्पल, चूड़ियों व कास्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। ईदगाहों व मस्जिदों सहित घरों में साफ सफाई व रंग रोगन किया गया है। कालूरोड स्थित दरगाह को फरियों से सजाया गया है व कल यहां मेले का माहौल रहेगा। श्रीडूंगरगढ़ में ईद की नमाज बड़ी दरगाह में सुबह 7.30 बजे अदा की जाएगी। ये नमाज जामा मस्जिद के इमाम फजले हक द्वारा अदा करवाई जाएगी। वहीं श्रीडूंगरगढ़ की छोटी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज 8 बजे रखी गई जिसे मौलाना तौफिर द्वारा अदा करवाई जाएगी। समाज के मौजिज बंधुओं ने पूरे शहरवासियों को प्रेम व शांति पूर्ण ईद की मुबारकबाद दी है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समस्त प्रामाणिक विश्वसनीय खबरों के साथ आपके काम की हर खबर से जुड़े पूरी प्रामाणिकता के साथ क्षेत्र के एकमात्र न्यूज ग्रुप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें क्षेत्र की हर खबर से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईदगाह पर की जा रही है सजावट, कल यहां मेले का माहौल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!