दुरंतो एक्सप्रेस ठहराव में संघर्ष की आंच पहुंची दिल्ली तक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2020। दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव के संघर्ष की आवाज दिल्ली तक पहुंच गई है रेल मंत्री ने आशवासन भी दिया है। परन्तु विभाग की और अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रेल संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रेलवे के सभी उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया व लगातार गाड़ी के ठहराव की मांग कर रहे है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भाजपा कार्यकर्ता मिले और दुंरतो के ठहराव की मांग की। सांसद अर्जुनराम ने रेल मंत्री पीयुष गोयल को पत्र लिखकर कहा कि श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र है व पूरी तहसील से कलकत्ता रहने वाले प्रवासी नागरिक भी बड़ी संख्या में है उनकी सुविधा के लिए दुरंतो एक्सप्रेस को श्रीडूंगरगढ में ठहराव दिया जाए। रेल मंत्री ने मेघवाल को आश्वासन दिया कि वे विभाग से बात करेगें। सांसद को ज्ञापन देने वाली टीम में युवा भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, राम गोपाल सुथार, विनोद गिरी गुसाईं, एडवोकेट चंद्र प्रकाश बारूपाल, तोलाराम नाई, भवानी उपाध्याय शामिल रहेंl

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेल सेवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सोनी को ज्ञापन दिया व पुरजोर मांग रखी के दुरंतो का ठहराव यहां होना चाहिए।