April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितंबर 2019। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने भाग लेते हुए 16 सितम्बर को उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय करते हुए डूडी प्रकरण में एसओजी से जांच कराने की मांग की है। विधायक गिरधारी महिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रामेश्वर डूडी की हत्या के साजिश कर्ताओं की जांच एसओजी से करवाएं ओर डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। आज देर शाम भामू निवास पर हुई बैठक में कई नेताओं ने भाग लिया और एक स्वर में इस प्रकरण की पूरी जांच करवाने की मांग की। पूर्व प्रधान दानाराम भामू ने कहा कि डूडी के खिलाफ ऐसी साजिश करने को संगीन मानते हुए गुनहगारों को सजा होनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद सदस्य हरिराम बाना, क्रय-विक्रय चेयरमैन तुलछीराम गोदारा, पूर्व प्रधान भागुराम सहु, सरपंच संघ अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बाना, सरपंच प्रतिनिधि पुरखा राम गोदारा,  बरजांगसर सरपंच प्रियंका सिहाग, धोलिया से संतोष गोदारा, बलराम डूडी, सरपंच मोडाराम महिया, सरपंच भगीरथ खिलेरी, सरपंच प्रतिनिधि जसवीर सारण, सरपंच घनश्याम मुंड, बीरबल धेडू, सरपंच गोपालनाथ, लक्ष्मण खिलेरी, मोहन भादू, सरपंच दानाराम भादू, सरपंच ओमनाथ, सरपंच प्रतिनिधि राजू सोनी, सरपंच ओमाराम सारण, सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप जाखड़, सरपंच तोलाराम ज्याणी, पूर्व सरपंच हुकमाराम डूडी, श्रवण भामू, जिला परिषद प्रतिनिधि धर्माराम कूकना, सरपंच प्रतिनिधि मुरलीधर, मामराज गोदारा, मोहन पुनिया, गोपाल तरड़ सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!