श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बेवासियों के लिए जरूरी खबर यह है कि रविवार को कस्बे के अधिकांश क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। कस्बे में जलदाय आपूर्ति के लिए विद्युत निगम के विशेष जलदाय फीडर में फाल्ट आने के कारण जलदाय विभाग के पम्प हाऊस एवं 15 से अधिक टयुबवैलों की सप्लाई बंद हो गई है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे आए अंधड के कारण इस फीडर के दो पोल टूट गए एवं जलदाय विभाग को विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। यह विद्युत फाल्ट देर रात तक दूर नहीं किया जा सका एवं इस कारण जलदाय विभाग द्वारा रविवार को कस्बे में पेयजल सप्लाई नहीं की जा सकेगी। जलदाय विभाग सहायक अभियंता राजीव दत्ता ने बताया कि कस्बे के करीब 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में पम्प हाऊस के माध्यम से ही सप्लाई होती है एवं इस पूरे क्षेत्र में रविवार को सप्लाई नहीं हो पाएगी। वहीं कुछ क्षेत्रों में सीधे टयुबवैलों से होने वाली सप्लाई जारी रहेगी। विदित रहे कि कस्बे में पहले से ही एकांतर सिस्टम याने के एक दिन छोड कर एक दिन सप्लाई दी जा रही है एवं कस्बेवासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।