May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक नाटकीय घटनाक्रम में ममता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात महिला, प्रसव बाद गायब होने, पुलिस द्वारा ही चिकित्सालय पहुंचाने एवं पुलिस को ही अब नहीं मिलने की स्थितियां सामने आ रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गर्भवती विवाहिता अपनी अंधी मां के साथ प्रसव के लिए गत 21 मई को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचती है। जटील प्रसव होने के कारण उसे रात 8.45 बजे बीकानेर रैफर किया गया तो साथ केवल अंधी वृद्धा होने के कारण कोई साथ जाने वाला नहीं था। ऐसे में चिकित्साकर्मियों ने पुलिस को फोन किया एवं पुलिस ने मानवता के नाते उसे बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय पहुंचा दिया। यहां 22 मई को उसकी डिलवरी होती है एवं एक बेटी का जन्म होता है। बेटी के जन्म के एक दिन बाद ये महिला अपनी एक दिन की बच्ची को चिकित्सालय में अकेला छोड़ गायब हो गई। एक दिन की नवजात बच्ची को अकेला छोड़ कर गायब हो चुकी महिला की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस महिला के श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में लिखवाए गए पते पर पहुंची। लेकिन वहां इस नाम की कोई महिला नहीं मिली। महिला ने श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में अपना नाम अनिता पत्नी भैराराम हुड्डा और निवासी के रूप में नारसीसर(शेरूणा) / मसूरी(नोखा) लिखवाया हुआ था। लेकिन पुलिस जब इस पते पर पहुंची तो इस नाम की कोई महिला नहीं मिली। वहीं बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले करीब तीन माह से श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नेशनल हाईवे पर बनी अंडर पुलिया के पास रहती थी।

मां ने छोड़ा तो आई मौत, ममता शर्मसार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने जन्म के एक दिन बाद ही मां द्वारा अकेला छोड़ दी गई बच्ची को आखिर मौत ने अपना लिया। हालांकी पीबीएम के चिकित्साकर्मियों ने बच्ची को संभाला लेकिन सांस की तकलीफ से बिना मां के बच्ची ने 26 मई को दम तोड़ दिया। इस संबध में महिला के खिलाफ सदर थाना बीकानेर में मुकदमा दर्ज किया गया है एवं पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!