April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की सबसे बड़ी आवश्यकता मजबुत इच्छाशक्ति होती है और यह श्रीडूंगरगढ़ से स्थानांतरित एसडीएम डाक्टर दिव्या चौधरी में दिखी है। डाक्टर दिव्या का कार्यकाल मजबुत प्रशासन का प्रतिबिम्ब रहा है। यह बात कही गई डाक्टर दिव्या के स्थानांतरण पश्चात उनके विदाई समारोह में। मंगलवार को एसीजेएम न्यायालय परिसर में बार एसोसीएशन द्वारा एवं बुधवार को सिंधी पंचायत द्वारा सिंधी मंदिर प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया। बार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट केके पुरोहित ने की एवं एसीजेएम अमरजीत सिंह ने डाक्टर दिव्या को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बार संघ द्वारा डाक्टर दिव्या का अभिनंदन किया गया एवं इस दौरान एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार, रणवीरसिंह खीची, साजिद खान, मांगीलाल नैण, बाबुलाल दर्जी, नारायण जोशी, ओमप्रकाश मोहरा, ओमप्रकाश बारोटिया, प्रकाश राजपुरोहित, किशन स्वामी, महिमा दुग्गड़, पंकज पंवार, सोहननाथ सिद्ध, प्रवीण पालीवाल, रामलाल नायक सहित कई वकील साथी मौजूद रहे। वहीं दूसरी और सिंधी पंचायत द्वारा सिंधी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज की महिलाओं ने डाक्टर दिव्या का अभिनंदन किया एवं समाज के लोगों ने उनके कार्यकाल को क्षेत्र के लिए यादगार बताया। इस दौरान नवनियुक्त एसडीएम मुकेश चौधरी का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिक श्रवणकुमार सिंधी, मुरलीधर संगवानी, गुलाब दातवानी, गोपाल मोरवानी, अशोक गुरनाणी सहित कई जनें मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बार ऐसोसीएशन द्वारा दी गई एसडीएम को विदाई। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विदाई पर डाक्टर दिव्या चौधरी ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला अधिवक्ता ने किया माल्यापर्ण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी मंदिर में लगाई धोक, समाज ने किया निवर्तमान एवं वर्तमान एसडीएम का अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवपदस्थापित एसडीएम मुकेश चौधरी का किया गया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी समाज की महिलाओं ने किया डाक्टर दिव्या चौधरी का अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!