श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक दिन छोड़ कर एक दिन (एकान्तर) रूप से हो रही पानी सप्लाई के कारण पेयजल किल्लत पहले से ही हर घर में थी और अब दो दिनों से बिजली कटौती ने तो पेयजल व्यवस्था को एकदम से चरमरा दिया है। आंधी-बारिश-तूफान के कारण कट रही बिजली और घोषित-अघोषित कटौती के कारण जलदाय विभाग पानी देने में बेबस हो गया है। पानी नही आने से परेशान जनता जलदाय कार्मिको को घेर कर रोष जता रही है और कार्मिक बिजली कर अभाव में सप्लाई नही हो पाने की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर समाधान की मांग कर रहे है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बृजमोहन मुंड ने बताया कि गुरुवार रात भर कटौती रहने के कारण कस्बे के चारों मोहल्लों में शुक्रवार सुबह की सप्लाई भी नही हो पाएगी। शुक्रवार सुबह भी अगर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाए तो भी दोपहर बाद तक सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और रात भर सप्लाई देकर रोटेशन पूरा कर दिया जाएगा।
24 में से 12 घंटे तक कटौती, पानी उपलब्ध, पहुंचा नही पा रहे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग को 24 घण्टे बिजली सप्लाई का सिस्टम होता है लेकिन फिर भी कटौतियां हो रही है। और तो और पिछले 2 दिनों तो कटौती 12-12 घंटे तक हो रही है। एईएन मुंड ने बताया कि बुधवार रात को 8 घंटे और गुरुवार रात को 12 घंटे से ज्यादा विद्युत कटौती की गई है। मुंड ने बताया कि जलदाय विभाग के सभी वाटर सोर्स पूरी तरह से चल रहे है। चार ट्यूबवेल खराब थे लेकिन अब सही करवा लिया गया है।