July 10, 2025
6f4ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसबंर 2020। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में प्रवेश लेने वाले स्नातक प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी अपनी टीसी, सीसी व अन्य दस्तावेज सोमवार से महाविद्यालय में जमा करवाएं। महाविद्यालय में प्रवेश कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अमित तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी 7 दिसम्बर से 16 दिसम्बर के बीच प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित हो व अपने प्रवेश फार्म की हार्डकॉपी के साथ अपने दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि जमा करवा देवें। तंवर ने बताया कि सभी विद्यार्थी दस्तावेज में मूल टीसी/सीसी, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं की अंक तालिका, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र इसी क्रम से फार्म के साथ लगाएं व महाविद्यालय में जमा करवाएं। प्रधानाचार्य डॉ. आभा ओझा ने कहा कि महाविद्यालय में आने वाले सभी विद्यार्थी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। ओझा ने कहा कि विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगा कर आएं व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए अपने दस्तावेज जमा करवाएं।