






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 8 फरवरी को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सरंपच जसवीर सारण ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा मकर संक्रांति पर आयोजित 51 लाख सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाले करीब 200 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रभारी महासंघ के जिला प्रभारी योगगुरू ओम कालंवा होंगे। कालवां ने बताया कि सम्मान समारोह में राजस्थानी कोमेडी कलाकार राजेश कस्वां उर्फ राजियो व गौतम पारीक उर्फ गोटिया मुख्य अतिथि होगें व योग करने की प्ररेणा नागरिकों को देंगे। कालवां ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रति व्यक्ति को योग से जोड़ कर क्षेत्र को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 8 फरवरी को इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।