May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी निर्देशों के तहत गांव की कोर टीमें सरपंचों के साथ रैली निकाल कर प्रचार कर रही है। गांवो में कोरोना के फैलाव को देखते हुए उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने प्रचार करवाने के निर्देश गांव में बनाई गई कोर टीमों को दिए। क्षेत्र के गांव आड़सर में सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी, मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती, उदरासर सरपंच किसनाराम गोदारा ने रैली निकाली व जागरूकता का संदेश दिया। क्षेत्र में बिग्गा जसवीर सारण घर घर गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए समझाईश कर रहें है। ये युवा सरपंच अपने गांव को कोरोना से बचाने के प्रयासों में जुटें है। गांव आड़सर में सामाजिक कार्यकर्ता स्तयनारायण व्यास, ओम जोशी, बिरबल स्वामी, अध्यापक चेनाराम लखारा ने गांव में घर घर जाकर काढ़े के पैकेट वितरण किए व उसे बना कर पीने की विधि बताई। गांव बाडेला में भी गलियों में जागरूकता के लिए मुनादी करवाई गई। ग्राम पूनरासर के सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप नाथ व पंचायत सहायक रूपाराम नाई ने सोमवार को सेरूणा थाना में 50 मास्क व 50 सेनेटाइजर थानाधिकारी मनोज कुमार यादव को सौंपे। पीएचसी पूनरासर के प्रभारी अजय कुमार शर्मा को भी स्टाफ के लिए मास्क व सेनेटाइजर सौंपे गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर घर काढ़े के पैकेट वितरण कर गाइडलाइन पालना का संदेश दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला की गलियों में लॉकडाउन की पालना की मुनादी करवाई गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार को मास्क व सेनेटाइजर सौंपे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर की गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर की गलियों में कोर कमेटी ने निकाली रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर की गलियों में मुनादी करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!