May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2022। अपनी जन्मभूमि पर ग्रामीणों के हितार्थ भवन बना कर लोकार्पण करने वाले समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने अपने गांव में सामाजिक सरोकार निभाते हुए आज गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्म स्वेटारों, जैकेट्स व टोपियों का वितरण किया है। सिंघी ने इस अवसर पर कहा कि कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कर उनका सहयोग करना सभी साधन संपन्न नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने गांव में शिक्षा के स्तर में सुधार हो इसके लिए पूरे प्रयास करने की बात कही। प्राचार्या पुष्पा कोली ने बताया कि सिंघी के प्रयास से प्रधान प्रातिनिधि केसराराम गोदारा ने स्कूल में बालिकाओं के लिए शीघ्र ही शौचालय निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है। कोली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ उमाशंकर आचार्य, सतवीर सिंह, सरपंच की ओर से खीयांराम गोदारा, बजरंग सोमाणी, प्रकाश जाखड़ उदरासर उपस्थित रहें व वितरण में सेवा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!