May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख समाजसेवी व मानवसेवी, गौसेवी, अणुव्रती के रूप में पहचाने जाने वाले व्यवसायी विजयसिंह पारख को श्रद्धांजलि देने शहर के सभी समाजों व संस्थाओं के गणमान्य नागरिक सार्वजनिक पुस्तकालय पहुंचे। यहां अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित “विजयसिंह पारख स्मृति सभा” में क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों व राजनीतिक पहचान वाले नेताओं ने भामाशाह पारख का स्मरण करते हुए उनसे जुडें संस्मरण सुनाए। पारख के पोते अमन पारख ने अपने दादा के लिए भाव व्यक्त किए तो उपस्थित नागरिकों की आंखे नम हो गई। सभी वक्ताओं ने कहा कि ये अपूर्णीय क्षति केवल जैन समाज के लिए ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं के लिए क्षति है। वक्ताओं ने पारख से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने की बात कही। तेरापंथ प्रॉफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख ने अपने ताऊजी को परिवार की ही नहीं पूरे समाज में मानवता की पहचान बताया। सभी ने एक मिनट का मौन रखते हुए विजयसिंह पारख को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। स्मृति सभा के संयोजक भीकमचंद पुगलिया, तुलसीराम चोरड़िया ने सभी संस्थाओं का आभार जताया। सभा का संचालन अणुव्रत समिति के मंत्री के.एल.जैन ने किया। पार्षद अंजू पारख ने विजयसिंह पारख के लिए भाव व्यक्त किए तथा भंवरलाल पारख ने परिवार की ओर से उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया व पारख के पुत्र सुमति पारख को सभी ने संबल दिया।

खो दिया सखा, सलाहकार और साहजी- मोहनलाल सिंघी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
श्रीडूंगरगढ़ के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने रुंधे गले से अपने समधी विजयसिंह पारख को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैंने सखा, सलाहकार और साहजी को खो दिया है। सिंघी ने पारख के व्यक्तित्व पर बोलते हुए उनके कृतित्व पर विचार रखें। उन्होंने कहा कि पारख के जीवन व विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाजसेवा में उपयोगी बने व जीवन को सार्थक करें।

इन्होंने विजयसिंह पारख को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
दिवंगत विजयसिंह पारख को पुष्पांजलि अर्पित करने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, आरएलपी नेता विवेक माचरा, भाजपा नेता रामेश्वरलाल पारीक, गोपाल सुथार, पार्षद सोहनलाल ओझा, विमल भाटी, विवेकानंद प्रतिष्ठान से राजीव श्रीवास्तव, नागरिक विकास परिषद से श्रवणकुमार गुरनाणी, विश्व हिंदू परिषद से सत्यनारायण स्वामी, जैन तेरापंथी सभा से मदनलाल मालू, ओसवाल पंचायत से मनीष नौलखा, अशोक बैद, तेयुप से प्रदीप पुगलिया, तेरापन्थ महिला मंडल से संगीता दुगड़, मंजू झाबक, कन्या मंडल चंदा जैन, अणुव्रत समिति से पवन सेठिया, सेवा भारती समिति से रूपचंद सोनी, महापुरुष समारोह समिति से सुशील सेरडिया, सारस्वत कुंडिया समाज से राधेश्याम सारस्वत, तेरापन्थ भवन ऊपरलो से रिद्धकरण लूणिया, धोलिया नोहरा भवन से तोलाराम पुगलिया, तुलसी सेवा केंद्र से डॉ. के. के. व्यास, टीएसएस से सूर्यप्रकाश गांधी, राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति से श्याम महर्षि, आपणो गांव सेवा समिति से शूरवीर मोदी, मदन सोनी, लॉयन्स क्लब से महावीर माली, शोभाचंद आसोपा, गोपाल गौशाला से कोडामल दर्जी, बार एसोसिएशन से गोपीराम जानू, मित्र मंडल से देवीलाल उपाध्याय, गुणीजन समारोह समिति से चेतन स्वामी, नगर कल्याण से ताराचन्द इंदौरिया, जन जागृति मंच से तोलाराम मारू, सत्यदीप भोजक, रामचन्द्र राठी, तेयुप अध्यक्ष पुखराज बरड़िया, विप्र समाज से राजेश शर्मा, पेंशनर समाज से भंवरलाल भोजक, श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय से पवन ओझा, रमेश मूंधड़ा, रूणिचा पैदल यात्री संघ से हरिप्रसाद मूंधड़ा, सेसोमू गर्ल्स कॉलेज डॉ. मदन सैनी, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय रामकृष्ण शर्मा, निर्मल बोथरा, राजेश मंडा, सुरेंद्र चुरा, कृषि उपज मंडी से ओमप्रकाश भादू, प्रभु सेवा मंडल से अशोक झाबक, अशोक पारख, नवीन पारख, राजू हीरावत, संजय पारीक, शुभकरण पारीक, चंदा झाबक, नामदेव समाज से रिद्धकरण झाकल, मेघवाल समाज से थानमल भाटी, मुस्लिम समाज पार्षद मोहम्मद यूसुफ, माहेश्वरी समाज से नारायण कलानी सहित अनेक प्रबुद्ध जनों ने पारख को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!