April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 नवबंर 2019। आज श्रीडूंगरगढ सहित गांवों में महाराष्ट्र की नवनिर्वाचित सरकार की चर्चा ही छाई रही। आज हर दुकान पर, गली के नुक्कड़ पर, सभी कार्यालयों में व सोशल मिडिया में भी भाजपा का महाराष्ट्र में सरकार बनाना छाया रहा। राजनीति में रूचि रखने वाले लोगों ने यही कहा कि भाई जोरको काम करयो। कुछ ने इसे कांग्रेस व शिवसेना के लिए सर्जिकल स्ट्राइक बताया तो कहीं शरद पवार को धोखेबाज बता रहा था। क्षेत्र के भाजपाई नेताओं ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर खुशी जाहिर की। तोलाराम जाखड़, जुगलकिशोर तावणियां ने भाजपा की जीत का दिन बताते हुए कहा कि आज भाजपा से बड़ी कोई पार्टी नहीं और भाजपा क्षेत्र में भी अपना शानदार प्रर्दशन करेगी। महाराष्ट्र में बडे उलटफेर के बाद के भाजपा एनसीपी के साथ गठबंधन किया। शिवसेना सरकार बनाने के लिए प्रयास में ही रह गयी और रातों-रात महाराष्ट्र में भाजपा ने सरकार बना दी। देवेंद्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना को भाजपा ने दिया बड़ा झटका दिया। एनसीपी के अजित पवार ने ली महाराष्ट्र डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। देर रात तक शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन की खबर आ रही थी। लेकिन अल सुबह भाजपा ने किया गजब का उलटफेर किया। एनसीपी को अपनी ओर मिलाकर भाजपा ने इतिहास रचा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार राजनीति के चाणक्य साबित हुए है। भाजपा ने अजित पवार को एनसीपी से तोड़कर समीकरण ही बदल दिये। अजित पवार भाजपा समर्थित 22 विधायकों के साथ भाजपा में आ गये। कांग्रेस ने शरद पवार पर विश्वासघात का आरोप लगाया। डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने अपने रुख से शरद पवार को दस दिन पहले ही अवगत करवा दिया था। इस बयान से साफ जाहिर होता है कि अजीत पवार भाजपा के लिए जासूसी कर रहे थे। अजीत पवार 22 नवम्बर को हुई कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त बैठक में भी उपस्थित थे। अजीत इस बैठक में रात 8 बजे तक देखे गए। इसी बैठक में फैसला हुआ कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। तीनों दलों की ओरसे 23 नवम्बर को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाता, इससे पहले ही रात को भाजपा की सरकार बनाने के प्रयास शुरू हो गए। यदि अजीत पवार नहीं होते तो भाजपा को तीनों दलों की अंदर की बातों की जानकारी नहीं होती। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजीत की जासूसी को भी नहीं भांप पाए।शरद पवार के इरादों को 20 नवम्बर को ही महाराष्ट्र के भाजपा के प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बता दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!