May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़़ टाइम्स 18 सितबंर 2021। कस्बे में जगह जगह गंदे पानी के भराव की समस्या कस्बे वासियों के लिए नासूर बन गया है और आज नागरिकों व व्यापारियों का ये दर्द राज्य की विधानसभा में उठा। शहर की इस विकराल समस्या को विधायक गिरधारीलाल महिया ने विधानसभा में उठाते हुए सरकार से दो टूक शब्दों में कहा कि शहर में जगह जगह गंदे पानी की झीलें बन गई है जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। महिया ने कहा कि वर्तमान में ताल मैदान, श्याम बाबा मंदिर सहित मोहल्लों में गंदा पानी भरने से मकान तक गिर गए है और नागरिक बुरी तरह से परेशान हो उठे है। विधायक ने विधानसभा की प्रक्रिया एवं नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव लगाकर कस्बे की गंभीर समस्या की तरफ सरकार का ध्यान खींचा। और गत दिनों श्रीडूंगरगढ़़ में हुई तेज बरसात से उत्पन्न हुई विकट स्थितियों के संबंध में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात से श्रीडूंगरगढ़़ शहर की कटोरीनुमा बसावट के कारण विभिन्न मोहल्लों में भयावह हालात पैदा हो। श्रीडूंगरगढ़़ नगरपालिका के पास भी अत्याधुनिक संसाधनों का अभाव होने से पानी निकासी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विधायक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर के ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर भी तैयार करवाई जा चुकी है किंतु इसके आगे की कार्रवाई पर सरकार अमल करें। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से श्रीडूंगरगढ़ शहर के ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर पर आगामी कार्रवाई कर गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति देने की मांग की।

ग्राम पंचायतों को शक्तियां देने की पैरवी की महिया ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया ने आज विधानसभा में गांवो के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को शक्तियां देने की ओर कदम बढाने की पैरवी करते हुए कहा कि नाम संशोधन से गांव के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा ग्राम सेवक का नाम बदलकर ग्राम विकास अधिकारी रखने का फैसला लिया गया और वर्तमान सरकार ने इससे संबंधित संशोधन पेश कर ग्राम सेवक का नाम बदलकर ग्राम विकास अधिकारी रखने पर मुहर लगा दी। विधायक ने कहा कि कर्मचारियों एवं अन्य योजनाओं के नाम परिवर्तन करने से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव नहीं है। गांवों के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को शक्तियां देने की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!