श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2023। रविवार को कस्बे में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आये संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रोग्रेस देखी। दोनो ने साफ शब्दों में स्थानीय अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में तेजी लाने को कहा। इस दौरान गांव सोनियासर के ग्रामीणों ने भी गांव में अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। इस दौरान कार्यकारी उपखंड अधिकारी राजवीर कड़वासरा, पटवारी शंकर जाखड़, नगरपालिका से रवि जोगी सहित अनेक स्थानीय अधिकारी मौजूद रहें।