July 9, 2025
index02

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 23 अप्रैल, 2019। गजनेर में धींगा गवर की पूजा सोमवार को की गई। महिलाओं ने सज धज कर गवर माता की पूजा-अर्चना की। धींगा गवर माता को उनके ससुराल भेजने की रस्म निभाई गई। कोलायत में भी धींगा गवर की पूजा की गई। बीकानेर में जगह जगह महिलाओं ने धींगा गवर की पूजा की।