June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। आस पास की बड़ी खबर में खबर जिले के छतरगढ़ से आई है। छत्तरगढ़ में तेज बारिश से शनिवार सुबह एक घर की दीवार ढह गई और वहां सो रहे दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में राकेश दस साल का था जबकि अनिल महज आठ साल का था। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ये परिवार यहां एक खेत में काम करता था। घर के इस तरफ की दीवार छत सहित गिर गई और छत कच्ची थी। लेकिन पक्की दीवार का एक हिस्सा बच्चों पर आ गिरा। छोटूराम का परिवार छत्तरगढ़ के 12 एसटीएम में टप्पूसिंह राजपूत के खेत में मजदूरी करता था। उसके पांच बेटे और एक बेटी घर के अंदर ही सो रहे थे। एक तरफ राकेश और अनिल सो रहे थे, जबकि कुछ फीट दूरी पर ही दूसरे भाई-बहन व माता-पिता सो रहे थे। देर रात बारिश शुरू हुई जो सुबह तक रिमझिम चलती रही। इस बीच करीब पांच बजे कच्ची छत्त दीवार के एक हिस्से के साथ गिर गई। ये दीवार पक्की थी, जो दोनों भाईयों पर आ गिरी। पास ही सो रहे मां-बाप और भाई कुछ कर पाते इससे पहले ही भारी भरकम दीवार सिर पर गिरने से मौत हो चुकी थी। हाहाकार मचा तो आसपास की ढाणी से भी लोग पहुंचे और इन दोनों बच्चों को उठाकर अस्पताल की ओर भागे। वहां इन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में छत्तरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई, जहां से थानाधिकारी जयकुमार भादू मौके पर पहुंचे। फिलहाल बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दीवार गिरने से कमरे में मलबा आ गिरा और इसमें दीवार का हिस्सा दो भाईयों पर गिरा।
पांच भाई और एक बहन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राकेश और अनिल कुछ छह भाई बहन है। इसमें एक बहन है। पूरा परिवार साथ ही रहता है। खेतों में मजदूरी के कारण छोटूराम इन बच्चों को अपने साथ ही अलग अलग खेतों में ले जाता है। इस गरीब परिवार को खेत मालिक ही रहने के लिए जगह देता है। जिस मकान में हादसा हुआ, वो चारों तरफ से पक्की दीवार से बना है जबकि छत्त कच्ची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!