April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। किन्हीं भी सरकारों के लिए इससे शर्मनाक क्या बात होगी कि उसके नागरिक त्यौंहरों पर खुशियों के पल भी अपने परिवार के साथ मनाने के बजाए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने में लगे रहें। यही शर्मनाक हालात राजस्थान एवं भारत सरकार के लिए श्रीडूंगरगढ़ में है जहां रेलवे फ़्लाईओवर की मांग पर चल रहे आंदोलन स्थल पर ही आंदोलनकारी होली मनाएगें। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 44 वें दिन भी धरना जारी रहा एवं क्रमिक भूख हड़ताल के 30 वें दिन गणेश सिंह राजपूत व रामेश्वर लाल चोटिया अनशनरत रहे। रविवार को धरने पर विवेक माचरा, श्यामसुंदर पारीक, पूर्व सरपंच रतन सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद के महेश माली, संतोष बोहरा, कैलाश पालीवाल, रामकिशन गावड़िया, एडवोकेट धर्माराम कुकणा सहित कई जनें मौजूद रहे। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़-दुसारणा कट्टाणी मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग पर भी धरना जारी रहा एवं किसानों ने अपने हक की आवाज नियमानुसार सही होने पर भी नहीं सुने जाने पर रोष जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरना रहा जारी, क्षेत्र में आक्रोश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!