रामदेवरा जा रहें थे श्रद्धालु, भीषण टक्कर में सड़क पर पसरी मौत, देखें अपडेट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2021। मध्यप्रदेश से रामदेवरा जा रहें जातरुओं की जीप की ट्रेलर से भीषण टक्कर हुई जिसमें 8 महिलाओं व 3 पुरुषों ने दम तोड़ दिया। श्रीबालाजी के पास नोखा बाईपास पर हुई दुर्घटना में टक्कर इतनी भीषण थी कि 8 जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि 12 सीटर जीप में 18 जनें सवार थे और सभी मृतक उज्जैन, सजनखेड़ाव दौलतपुर के थे। यहां हाइवे पर लंबा जाम लग गया है। स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को बुलाया। स्थानीय लोगो की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।