May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। पांच सालों में किए गए विकास कार्यों के लिए जनता का आभार, आगामी चुनावों में फिर से साथ देने के लिए नेताओं का आग्रह, विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन एवं विकास कार्यों की घोषणाएं। इन सब के बीच गुरूवार को क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया की विकास यात्रा गांव कुंतासर एवं धीरदेसर चोटियान पहुंची। जहां पर ट्रेक्टर रैली निकाल कर, बुलडोजर पर चढ़ कर पुष्पवर्षा कर विधायक महिया का भव्य अभिनंदन ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया। विकास यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि जनता द्वारा दी गई ताकत के बदौलत श्रीडूंगरगढ़ में मूलभूत आवश्यकताओं का व्यापक विस्तार करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता एकबारगी फिर से आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र में विकास की गति कई गुना बढा देंगे और तमाम समस्याओं का जड़ से समाधान करेंगे। कुंतासर में सभा में पूर्व प्रधान भागूराम सहू ने गांव की और से आवश्यकताएं बताई व सरपंच ओंकारराम नायक ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती ने भी संबोधित किया एवं आगामी चुनावों में एक बार पुन: महिया का साथ देकर आगामी पांच सालों में क्षेत्र के विकास की गंगा बहाने में भागीरथ बनने का आह्वान किया। दोनो कार्यक्रमों में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व मौजीज ग्रामीणों ने विधायक महिया को साफा पहनाया एवं माल्यापर्ण किया। महिया के साथ रहे जनप्रतिनिधियों का भी साफे एवं माल्यापर्ण से अभिनंदन किया गया।

लोकार्पण, शिलान्यास के साथ इन कार्यों की घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ विधायक महिया ने कुंतासर में 35 लाख की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, नायकों के मोहल्ले में 17 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन, वासुदेव गौशाला में 10 लाख से नवनिर्मित टीमशैड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख से नवनिर्मित टीनशेड सहित पंचायत के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही मैन गुवाड़ में सार्वजनिक चौक के निर्माण हेतु 7 लाख रूपये देने एवं गांव में नलकूप का निर्माण करवाने की घोषणा की। वहीं गांव धीरदेसर चोटियान की अगुणी रोही की खिंयाणिया जोहड़ नवनिर्मित 33/11 केवी जीएसएस, नये राजकीय विद्यालय, नये अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, बालिका स्कूल में उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नति, उतरादी धर्मशाला में सत्संग हॉल के अलावा मेघवालों के मोहल्ले, नायकों के मोहल्ले व उतरादी धर्मशाला के पास नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया।

ठगों से दूर रहना है, सबके काम होगें, पावर ट्रांसफारमर के लिए होगा संघर्ष।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के किसानों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षमयी राजनीति का बीड़ा उठाया था एवं आज भी संघर्ष की राह पर कायम है। क्षेत्र में तीनों एईएन कार्यालयों के तहत 113 किसानों के नए कनेक्शन अभी भी सामान देने से बाकी है। इस संबध में शुक्रवार को एक्सईएन कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी निगम को दे दी गई है। इसके बाद निगम द्वारा आगामी चार दिनों में सभी 113 किसानों को सामान मिलने का आश्वासन दिया है। लेकिन फिर भी घेराव पर कायम रहेगें एवं घोषणा से आगे बढ़ कर सामान दिलवा कर ही दम लेगें। यह जानकारी देते हुए विधायक गिरधारीलाल महिया ने सभा के माध्यम से मौजूद किसानों को किसी भी ठग के चक्कर में नहीं आने एवं सभी को ट्रांसफारमर मिलने की बात कही। इस मौके पर पूर्व प्रधान भागूराम सहू ने कुंतासर के जीएसएस पर 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफारमर की जगह 5 एमवीए के पावर ट्रांसफारमर रखवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई एवं इस पर महिया ने शुक्रवार को एक्सईएन कार्यालय के घेराव के दौरान इसके लिए संघर्ष करने की बात कही।

यह रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुंतासर व धीरदेसर चोटियान में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रमों में उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, धीरदेसर चोटियान सरपंच रामचंद्र चोटिया, सत्तासर सरपंच सुनिल मलिक, कीतासर सरपंच प्रतिनिधि भंवर पूनियां, मोहनलाल भादू तेजा गार्डन, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, भंवरलाल बाना, त्रिलोकराम मेघवाल व समुद्रसिंह राठौड़, कीतासर उपसरपंच टीकूराम बावरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तर्ड़, जगमाल सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह, किसान सभा के नेता अमरगिरी, एसएफआई के मुकेश सिद्ध, खुमाराम जाखड़, ओमप्रकाश कस्वां, सुगनाराम चोटिया, हनुमान कुकणा, शंकरलाल भामूं, हुकमाराम जाखड़, श्यामसुंदर आर्य, मंगतुराम वाल्मिकी भी अतिथि रूप में पहुंचें। दोनो कार्यक्रमों में गांव कुंतासर एवं धीरदेसर चोटियान से बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद रहे। गांव कुंतासर में हुए कार्यक्रम का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया गया था। जिसें आप सभी निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकतें है। https://fb.watch/n2ojMwkZP4/?mibextid=Nif5oz

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कुंतासर में कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक गिरधारीलाल महिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया ने की गांव कुंतासर में सात लाख से गुवाड चौक व नए टयुबवैल, पावर ट्रांसफारमर की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कुंतासर में किया गया दर्जनों कामों का लोकार्पण एवं शिलान्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत भवन का फीता काट कर लोकार्पण करते विधायक गिरधारीलाल महिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने विधायक के स्वागत में निकाली ट्रेक्टर रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर चोटियान में विकास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक महिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विकास यात्रा के तहत किया गया दर्जनों कामों का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!