ना पैसा, ना अधिकारी, विकास योजनाओं को लगी राजनैतिक बीमारी, जानें क्षेत्र के विकास से जुड़ी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2021। ना पैसा, ना अधिकारी, गांवों की विकास योजनाओं को लगी राजनैतिक बिमारी। मंगलवार को यही शब्द कहते हुए क्षेत्र के सरपंच, सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले सामूहिक रूप से एसडीएम कार्यालय पहुंचें। जहां पहुंच कर सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम के सुपुर्द किया एवं क्षेत्र के विकास को लगी राजनैतिक बिमारी का ईलाज करवाने की मांग की। सरपंचों ने क्षेत्र में छह माह से फुटबॉल बने विकास अधिकारी पद पर स्थाई विकास अधिकारी की नियुक्ति करने एवं दो वर्षों से रोके गए राज्य वित्त आयोग की राशि ग्राम पंचायतों को तत्काल प्रभाव से दिलवाने की मांग की है। सरंपचों ने ज्ञापन में बताया कि राशि एवं अधिकारी के अभाव में ग्राम पंचायतों का विकास पूर्णतया रूक गया है एवं ग्रामीणों में खासा रोष फैला हुआ है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष बिग्गाबास रामसरा सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़ की अगुवाई में हेतराम जाखड़, गोर्वधन खिलेरी, भंवरलाल गरूआ, ओमप्रकाश बाना, प्रकाशनाथ सिद्ध, रामेश्वरलाल गोदारा, अमराराम गांधी, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, पवन पारीक, किशनाराम गोदारा, मुखराम, ईमीचंद, महिराम विश्नोई, खियांराम गोदारा, मुकननाथ सिद्ध सहित बड़ी संख्या में सरपंच एवं सरपंचों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।