घने कोहरे ने ठिठुरन बढ़ाई, मौसम विभाग की चेतावनी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित तहसील में घना कोहरा 11 बजे के बाद भी छाया हुआ है। कड़ाके की ठंड ने पूरे क्षेत्र को अपनी जकड़ में ले लिया है। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है व अभी तक लोग घरों से नहीं निकले है। बच्चे और बुजुर्ग रजाइयों में दुबके नजर आ रहे है। जगह जगह लोगों ने अलाव जला कर सर्दी से बचने का उपाय किये।

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। बेमौसम की बरसात ने चने ओर गेंहू की फसल के लिए किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घने कोहरे में आग जला तपते ग्रामीण बस का इंतजार कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज कोहरे के कारण वाहनों की गति धीरे रही क्योंकि 10 फ़ीट आगे भी नजर आना मुश्किल हो रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 10.30 तक छाया हुआ है घना कोहरा