श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2020। “आ गयो सियालों, हम्म इन केव ठंड” ये कहना है बुजुर्ग किसान मालाराम का। आज क्षेत्र में अब तक कि सर्वाधिक धुंध छाई है और पूरे अंचल को जबरदस्त ठंड ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हाइवे पर दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है और दृष्टि सीमा 10 मीटर से कम हो गई है। आज सभी वाहन बत्तियां जला कर रेंग रेंग कर चल रहे है। घने कोहरे में बाना के किसान मांगीलाल जाट ने बताया कि इस कोहरे में किसान प्रसन्न है और घरों में हलवा व बड़े बना कर खुशियां मना रहें है। घरों में चाय, कॉफी का दौर लगातार चल रहा है। रसोई में अदरक, काली मिर्च, लहसुन का प्रयोग खाद्य पदार्थों में बढ़ा दिया गया है। बुजुर्गों व बच्चों के लिए ये मौसम स्वास्थ्य संबंधी कठनाई पैदा कर सकता है। तापमान लगातार घट रहा है और कोरोना संकट को देखते हुए मास्क का प्रयोग करने की सलाह लगातार दी जा रही है। बाजार देरी से खुल कर जल्दी बंद होने लगे है और कड़कड़ाती ठंड में बाजारों की रौनक पर भी असर पड़ा है।