May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितबंर 2023। वार्ड 15 व 16 सहित शहर के सभी वार्डों में रहवासी नागरिकों को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी कर सैंकड़ो पट्टाविहीन लोगों को राहत दी जाए, सरकार की योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के आमजन तक मिले जिससे वे चैन की सांस ले सकें, ये मांगे करते हुए अनेक नागरिकों ने पालिका भवन के सामने धरना देते हुए प्रदर्शन किया है। यहां नारेबाजी हुई व प्रदर्शनकारियों ने शाम तक पुख्ता आश्वासन नहीं मिलने पर धरना अनिश्चितकालीन करने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 व 16 में अधिकांश भूमि सरकारी भूमि में आरक्षित होने के कारण पट्टे बनाए जाने में मुश्किलें हो रही है। नागरिकों ने ज्ञापन दिया तो पालिका के अधिशाषी अधिकारी कुनंद देथा ने बताया इस संबंध में हमने जिला कलेक्टर कार्यालय को लिखकर दिया व उनसे मार्गदर्शन मांगा है। वहां से जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे हम तुरंत उनके अनुसार कार्रवाई प्रारंभ कर देंगे। प्रदर्शनकारी युवा गौरव टाडा ने बताया कि दोनों वार्डों के करीब 1500 से अधिक मकान है और सभी के पट्टे बनाए जाए और शाम तक पुख्ता आश्वासन नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा। भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक दृष्टिकोण के दोनों वार्डों के सभी वार्डों में पट्टे जारी कर नागरिकों को राहत दी जानी चाहिए। प्रदर्शनकारी पालिका से उपखंड कार्यालय की ओर रवाना हुए है वहां भी ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं सहित भंवरलाल प्रजापत, रोहिताश सारण, श्रवन, दीपाराम, नवाब, मांगीलाल, किशन, पप्पूराम, मदनलाल, भंवरलाल, मघाराम, बजरंग, रिंकू माली, अकरम, भंवरलाल जाखड़, मौसम अली, अलीमोहम्मद, सिकंदर धोबी, नौशाद अली, ओम प्रकाश, प्रभु दास, बादशाह, शीशपाल, रामेश्वर लूहार, सुभाष, फारूक, जमालुद्दीन, आसिफ, रमजान, जाकिर, हरिगिरी सहित अनेक नागरिक शामिल है व पट्टे जारी करने की मांग कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!