श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ से गाय बचाओ पदयात्रा के साथ बीकानेर पहुंचे युवाओं ने आज जिलाकलेक्टर को ज्ञापन दिया। युवाओं ने ज्ञापन देते हुए लंपी महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड पर कार्य करने की मांग की है। पांच सूत्रीय मांगपत्र में प्रति गांव चिकित्सा शिविर का आयोजन करने, पीड़ित पशुओं को दवाइयां व टीके उपलब्ध करवाने, मृत पशुओं के लिए मुआवजा देने, मृत पशुओं के निस्तारण के लिए योजना बनाने की मांग की। विदित रहें यात्रा में सहयोगी समाजसेवी बृजलाल तावणियां का पदयात्रियों ने आभार जताया। पदयात्रा के आयोजक मनोज सारस्वत ने पदयात्रा में शामिल पार्षद रामसिंह जागिरदार, पृथ्वीराज राजपुरोहित तोलियासर, जीतू सातलेरा, गणेश बिग्गा, महेश सिखवाल, अरूण सिखवाल, मनोज सारस्वत, महेंद्र राजपूत, राहुल नाई सहित अनेक उपस्थित नागरिकों का आभार जताया।

