श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2021। ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के सभास्थल तक आरएलपी नेता विवेक माचरा सहित युवा पैदल मार्च करते हुए पहुंचेगे। माचरा ने बताया कि युवाओं की फौज श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे। माचरा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में निरंतर होने वाले सड़क हादसों में पोलिट्रॉमा हॉस्पिटल के अभाव में हो रही मौतों के लिए ज़िम्मेदार सरकार से हम पोलिट्रोमा हॉस्पिटल की पूरजोर मांग करेंगे। ये युवा ग्राम बाडेला से पैदल रवाना होंगे और गांव धनेरू होते हुए सभा स्थल के लिए करीब 9 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे। बता देवें लंबे समय से यहां के सभी नेता व कार्यकर्ता सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिट्रोमा सेंटर की मांग की जा रही है। बाडेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तोलाराम ज्याणी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित और उचित चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ रहे हैं तथा लगातार मांग करने के बावजूद सरकार क्षेत्र की इस जायज मांग को अनदेखा कर रही है। पंचायत समिति सदस्य श्रीडूंगरगढ़ नथूराम रेवाड़ ने बताया कि सीएम से सड़क हादसे में प्राण गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर पोलिट्रोमा हॉस्पिटल स्वीकृत करने की मांग करेंगे। युवा पोलिट्रोमा सेंटर के साथ ही बीदासर रोड का निर्माण करने, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में विकास अधिकारी की नियुक्ति करने, पंचायतीराज विभाग में बजट देने की भी मांग करेंगे।