श्रीडूंगरगढ़ व्यापार संघ ने पूरे राजस्थान के लिए कांग्रेस सरकार से की ये मांग, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2020। श्रीडूगरगढ़ अनाज मंडी व्यापार संघ ने आज कृषि मंडी प्रांगण में आए राज्यमंत्री भजनलाल जाटव से पूरे राज्य में मंडी टैक्स को कम करने व कृषक कल्याण शुल्क को समाप्त करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष श्याम सुदंर पारीक ने मंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य अधिनियम के लागू होने से कृषि उपज मंडियों का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है। पारीक ने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि प्रान्तों में राज्य सरकारों ने कृषि मंडी टैक्स को अपने स्तर पर कम किया है जिससे कृषि मंडियों को बचाया जा सके। सभी व्यापारियों ने मंत्री से मांग की है कि पूरे राजस्थान में मंडी टैक्स 1.60 प्रतिशत से घटा कर 0.50 प्रतिशत किया जाए तथा कृषक कल्याण शुल्क को पूर्णतया समाप्त किया जाना चाहिए। मंत्री जाटव ने व्यापारियों को इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक के नेतृत्व में व्यापारियों ने कृषि मंडी टैक्स को कम करने के लिए ज्ञापन दिया।