May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितबंर 2023। आज ग्रामीण ओलपिंक के जिला स्तरीय मुकाबले उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गए और पहला गोल्ड श्रीडूंगरगढ़ की झोली में गांव रीड़ी की बेटियों ने डाल दिया है। बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय खेलों का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच रस्साकस्सी का खेला गया जिसमें पांचू की महिला टीम ने बज्जू खालसा को हराया और श्रीडूंगरगढ़ की टीम ने कोलायत की टीम को शिकस्त दी। जिले के 8 ब्लॉकों की रस्साकस्सी की टीमों में रोमांचक मुकाबले हुए और श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक की राउमावि रीड़ी की महिला टीम ने जीत का परचम फहराया। टीम प्रभारी व्याख्याता श्रवण कुमार सहू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टीम ने कोलायत को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में नोखा को हराया तथा फाइनल मैच में पांचू को हरा कर गोल्ड जीत लिया। टीम की कप्तान आरती जाखड़ सहित 9 सदस्यीय टीम को स्कूल स्टाफ व खेल प्रेमियों ने बधाई दी। ये टीम अब राज्य स्तरीय मुकाबले में भाग लेगी। बता देवें जिले की पहली जीत श्रीडूंगरगढ़ के नाम होने से अन्य टीमों के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ गया है। ग्रामीणों को उपखंड विजेता कबड्डी महिला व पुरूष टीम रीड़ी से भी खासी उम्मीदें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीम ने दिखाया दमखम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी ने जीत लिया पहला गोल्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!