श्रीडूंगरगढ़ में खतरा, सडक पर दौड़ा करंट सांड की मृत्यु, कटवाई सप्लाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों की लापरवाही के कारण बारिश के मौसम में सड़क पर मौत दौड़ रही है। कस्बेवासियों के लिए अत्यंत खतरे की बात है कि बारिश आते ही भूमिगत केबलों में लगे हुए कट से पूरी सड़क पर ही करंट फैल जाता है और आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसा ही हादसा हो गया गुरूवार शाम को हाईस्कूल रोड़ पर अमृत भवन के पास। यहां पर अमृतभवन एवं स्वर्णकार भवन के बीच की गली में गंदे पानी की निकासी के लिए करीब साल भर पहले नाले डालने के कार्य के दौरान यहां पर लगी हुई रोड लाईटों की भूमिगत केबल को काट दिया गया था। केबल में कट लगने के बाद ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति करते हुए टेप लगा कर तार को मिट्‌टी में दबा दिया गया लेकिन बारिश आते ही मिट्‌टी गिली होने के साथ ही अब वहां पूरी सड़क, जमा हुए पानी व रोड लाईट के पोल में करंट प्रवाहित हो जाता है। इस संबध में मोहल्ले के जागरूक नागरिक अशोक झाबक ने पूर्व में भी कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन विभाग द्वारा सुध नहीं लेने के कारण कई हादसे हो चुके है। अरूण जाेशी ने बताया कि गुरूवार शाम को एक और हादसा हो गया एवं एक सांड इस सड़क पर से गुजरने के दौरान करंट दौड़ती जगह की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही सांड की मृत्यु हो गई। मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग को फोन कर सप्लाई कटवाई एवं मौके पर जब विभाग के लाईनमेन पहुंचें तो वह भी देख कर भौच्चके रह गए कि सड़क पर जमा पानी एवं पोल हर जगह करंट प्रवाहित हो रहा था। मोहल्लेवासियों ने विभागीय कार्यशैली पर रोष जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करंट देते रोड लाइट पोल बने विभागीय अंधेरे की मिसाल, पोल में करंट से आमजन को खतरा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बारिश के जमा पानी ओर सड़क पर दौड़ता करंट, टेस्टर से चैक करने पर भौचक्के रह गए विद्युतकर्मी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी एक और गोवंश की जान, कस्बेवासियों में रोष।