



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को प्रथम मेरिट जारी की गई। मेरिट में सामान्य वर्ग की कटऑफ 76.60% जारी की गई है। ओबीसी वर्ग में 63%, एससी वर्ग में 57.20%, एसटी वर्ग की मेरिट 59.40% गई है। जो विद्यार्थी कट ऑफ में सलेक्ट हो रहे है उन्हें कॉलेज में आज 19 जून से 24 जून तक दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इस सूचि में 138 विद्यार्थी मेरिट सूचि में आये है। प्रवेश नॉडल अधिकारी अमित तंवर ने बताया कि विद्यार्थियों के भूल दस्तावेज का सत्यापन श्रीराम नायक, राजश्री स्वामी, सम्पत भादू, बजरंग लाल पारीक करेंगे।