... पिता को हार्ट अटैक, नातिन के साथ श्रीडूंगरगढ़ से भागी बेटी लौटी….. – Sri DungarGarh Times
July 7, 2025
IMG-20190503-WA0021

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2019। बीकानेर से जयपुर जाते हुए अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ श्रीडूंगरगढ़ बस स्टैंड पर उतर कर गायब होने वाली विवाहिता अपने घर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पिता को हार्ट अटैक आया। बेटी के जाने से पिता इतने आहत हुए के उनको ये दर्द सीने में उठा और हार्ट अटैक के शिकार हुए। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने विवाहिता की मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी के मुरादनगर से दस्तयाब किया। ज्ञात रहे जयपुर निवासी वेदप्रकाश महला ने 25 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, व 2 जुलाई को गाजियाबाद निवासी अरुण राव के खिलाफ अपनी पत्नी को बच्ची सहित बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया। हैड कांस्टेबल दयानंद ने बताया श्रीडूंगरगढ़ पुलिस महिला को श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आई। यंहा महिला ने पति के साथ जाने से मना कर दिया और वह लूणकरणसर तहसील के गांव शेखसर निवासी अपने भाई व माँ के साथ जाने की इच्छा जताई, पुलिस ने महिला को उनके साथ भेज दिया।