डॉटर्स डे पर कस्बे की बेटी को कम दहेज देकर समाज में नाक कटवाने पर ससुराल से मारपीट कर निकाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितंबर 2019। आज चारों तरफ सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ फोटो खिंचवा कर लोग डीपी में लगा रहे थे, सभी पिता बेटियों को दुलार के साथ तोहफे दे रहे थे, दूसरी तरफ एक पिता आज बेटी की जान बचा कर उसे घर लौटा कर ला रहे थे। और खतरा भी उससे जो अग्नि के सात फेरों के साथ उसकी रक्षा व खुशी का वचन देकर ले गया था। थाने में भी उसकी हालत देख कर एकबारगी माहौल गंभीर हो गया। दहेज के लालच में कस्बे के आडसर बास की पूजा को ससुराल वालों ने मारपीट की, उसे जान से मारने का प्रयास किया व इसमें सफल न होने पर पिता के सामने पीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। पूजा सोनी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए सरदारशहर निवासी अपने पति संदीप सोनी, ससुर राधेश्याम, सास किरण देवी, काका ससुर रमेश, जेठ नवीन कुमार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पूजा ने बताया कि 17 जुलाई 2013 को उसका विवाह सरदारशहर निवासी संदीप सुनार से हुआ। मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया परन्तु ससुराल में हमेशा कम दहेज के कारण ताने व प्रताड़ना मिलने लगी। कम दहेज देकर समाज मे नाक कटवाने के उलाहने ससुराल वालों ने दिए। एक पुत्र कार्तिक के होने पर भी पीहर वालों ने घर बस जाए इस आस में ससुराल वालों को खुश करने के लिए अच्छा जामना दिया। पर ससुराल वाले मोटरसाइकिल व 2 लाख नगदी, सोने के गहनों पर अड़े रहे। जैसे तैसे बेटे के साथ ससुराल में दिन काट रही थी। पूजा ने बताया कि शनिवार शाम पति ने चाय बना कर देने को कहा और जब चाय ले जाकर दी तो गर्म चाय ऊपर फेंकते हुए चांटे मारे की चाय के साथ बिस्किट क्यों नहीं लायी।पूजा ने कहा की घर में खाने पीने के सामान को ताले में रखा जाता है मैं कहाँ से लाऊं। तो पति ने उसे धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी वहां उसकी सास ससुर, काका ससुर, जेठ वहां आये व उन्होंने भी दहेज कम देकर समाज में नाक कटवाने की बात कह कर मारपीट करने लगे।
पूजा ने पुलिस को जानकारी दी कि जब पिता को फोन करने लगी तो फोन छिन कर उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपी कमरे में पंखे से फांसी देकर मुझे मारने की योजना बना रहे थे कि मेरे पापा व अन्य लोग आए। तब भी आरोपियों ने कमरा नहीं खोला व मेरे चिल्लाने पर पिता ने कमरा खुलवाया। आरोपियों ने उनसे भी धक्का मुक्की की व मुझे कमरे से मुश्किल से निकलने दिया। पड़ोसियों के एकत्र होने पर हमें बाहर आने दिया व सबके सामने मुझे बुरी तरह पीटा व गालियां दी।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया व मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास की पूजा सोनी से ससुराल में दहेज के लिए की गई मारपीट।