श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2019। आडसर बास निवासी सम्पत सेठिया ने अपने दुकान के पड़ौसी दुकानदार श्याम जोशी पर मारपीट व छीनाझपटी का आरोप लगाते हुए मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। सेठिया ने पुलिस को बताया कि आज करीब 12 बजे मैं अपनी दुकान पर बैठा था तभी पास में मनिहारी की दुकान करने वाले श्याम जोशी ने मेरी दुकान में घुस कर मेरे साथ लोहे के डंडे से मारपीट की व मेरे गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया। सेठिया ने पुलिस को कार्यवाही करने व चेन बरामद करवाने बाबत कहा। सहायक उपनिरीक्षक हेतराम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MORE STORIES