May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2024। बीकानेर में जिले के विभिन्न थानों में शुक्रवार को मारपीट व धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए, आप भी पढ़ें एक साथ जिले की क्राइम फाइल और रहें सचेत।

गाड़ी देने के नाम पर लिए रूपए, ना रूपए दिए ना गाड़ी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दंतौर थाने में शरीफ खां पुत्र अली खां निवासी दंतौर ने चक एसएमडी जग्गासर निवासी मोहम्मद पुत्र सत्तार खां, सत्तार खां पुत्र अहमद खां के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाड़ी देने की बात कर रूपए ले लिए। आरोपी ने रूपए हड़प लिए और ना गाड़ी दी ना ही रूपए लौटा रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बंशीलाल को दी है।

बेटे के साथ की मारपीट, माँ ने करवाया मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में हरीदेवी उर्फ हरिकंवर पत्नी कोकरराम जाट निवासी खारा ने आरोपी भीम व अन्य चार पांच जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गुरूवार को एकराय होकर उसके बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नरेन्द्र कुमार को दी है।

मारपीट की छीन लिया फोन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ता प्रसाद नगर थाने में इसी कॉलोनी के निवासी रईसुद्दीन पुत्र सगीरूद्दीन ने इसी कॉलोनी के निवासी पप्पू उर्फ पुरूषोत्तम व उसकी पत्नी संतोष, कविता पत्नी केसरीचंद सहित चार बच्चों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर शुक्रवार शाम 7.30 बजे उसका रास्ता रोक कर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राजेन्द्रकुमार को सौंप दी है।

गांव से आए युवक ने की टैक्सी, चालक ने पीटा, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में ही 25 वर्षीय युवक राकेश जाट पुत्र गोरखाराम मान निवासी कागासर, कालू ने एक टैक्सी चालक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह गांव से आया और जूनागढ़ से हल्दीराम की प्याऊ जाने के लिए टैक्सी में बैठ गया। टैक्सी वाले ने प्याऊ के पास ही बोलचाल शुरू कर दी और म्यूजियम सर्किल के पास उसने टैक्सी रोकी और डंडा निकाल कर बुरी तरह से पीटा। लोग छुड़वाने आए पर वह नहीं माना और टैक्सी ऊपर चढ़ाने लगा तो वह दौड़कर पास ही बने एक भवन में घुस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई जयवीर सिंह को दी है।

टैक्सी को कार ने मारी टक्कर, पांच जने चोटिल, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाने में बाबूलाल पुत्र रामचंद्र मेघवाल निवासी उत्तरादा बास नापासर ने एक मारूति सुजुकी के चालक के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि किल्चू रोही में शुक्रवार रात करीब 1 बजे मारूति सुजुकी के चालक ने गफलत व तेज गति से वाहन चलाकर उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई और परिवादी सहित मनोहर, शिवलाल, महेंद्र व अनिल के चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दी है।

पाईप से पीटा, दो के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में एमएस कॉलेज के पीछे रहने वाले 25 वर्षीय धमेंद्र पुत्र गणेश भाटी ने मोहित गहलोत व धीरज गहलोत के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात 12.30 बजे आरोपियों ने राणीसर बास में उसे रोका व उसके साथ पाईप से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया। दोस्तों ने उसे पीबीएम पहुंचाया और ईलाज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोनिका को दे दी है।

जान से मारने की धमकी दी, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में अब्दुल अजीज पुत्र रमजान खान निवासी नई मास्टर कॉलोनी लूणकरणसर ने राजा मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई जीतराम को सौंप दी है।

error: Content is protected !!