May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितम्बर 2021। गुरूवार 30 सितम्बर का दिन क्षेत्र के लिए कोरोना की लड़ाई में ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इस दिन क्षेत्र में एक दिन में अभी तक सर्वाधिक 22 हजार कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोविशिल्ड, कोवैक्सीन की पहली, दूसरी सभी डोज लगवाने का मौका आमजन को मिल सकेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा तय की गई संभावित सारणी के अनुसार कोविशिल्ड श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 300-300, कालूबास यूपीएचसी में 275-275, मोमासर सीएचसी, ठुकरियासर, पूनरासर, सोनियासर मिठिया में 200-200, लिखमादेसर में 175-175, बिग्गा पीएचसी में 160-160, सुरजनसर, जैतासर, कितासर, बिग्गाबास रामसरा, रीड़ी, बाना, जाखासर पूराना, कल्याणसर नया, देराजसर, लखासर, बेनिसर, समंदसर में 150-150, आडसर, उदरासर, कुंतासर, नौसरिया, जाखासर नया, कल्याणसर पुराना, सोनियासर गोदारान, सांवतसर, लिखमीसर दिखणादा, लिखमीसर उतरादा, राजेडू, सूडसर, टेऊ, दुसारण पंडरिकजी, बींझासर, ल्होडेरां में 125-125, अमृतवासी में 115-115, लालासर में 110-110, सत्तासर, धीरदेसर पुरोहितान, जालबसर, लाखनसर, तोलियासर, हथाणा जोहड़, इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर हिरावतान, इंदपालसर सांखलान, जैसलसर, बाडेला, धनेरू, केऊ, कुनपालसर, गोपालसर, भोजास, हेमासर, झंझेऊ, जोधासर में 100-100, मिंगसरिया में 90-90, लाधडिया, धीरदेसर चोटियान, शितलनगर, अभयसिंहपूरा, सातलेरां, बरजांगसर, धर्मास, ऊपनी, सोनियासर शिवदानसिंह, दुसारणा पिपासरिया, पुदंलसर, नारसीसर, राजपूरा में 75-75 वैक्सीन क्रमश: प्रथम व द्वितीय डोज के रूप में लगाए जाएगें।
यहां लगेगी कोवैक्सीन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 30 सितम्बर के महावैक्सीनेशन में कोवैक्सीन की डोज श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 750-750, कालूबास यूपीएचसी में 750-750, दुलचासर व शेरूणा पीएचसी में 200-200 व सालासर में 100-100 वैक्सीन क्रमश: प्रथम व द्वितीय डोज के रूप में लग सकेगी। क्षेत्रवासियों में वैक्सीनेशन के लिए जबरदस्त उत्साह है एवं चिकित्सा विभाग भी इस लक्ष्य को पुर्ण करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!