May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक कृषि कुंओं के साथ साथ सर्वाधिक विद्युत निगम का बकाया भी चल रहा है। हर बार निगम मार्च में वसूली अभियान तेज करता है एवं उस समय किसानों के पास पैसे नहीं होने की स्थिति में हर बार टकराव की स्थिति भी बनती है। लेकिन इस बार निगम ने इस टकराव से बचने के लिए किसानों की मुख्य नकदी उपज मूंगफली के बाजार में आने के दौरान ही वसुली अभियान शुरू कर दिया है। निगम के अधिषाशी अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में करीब 13 हजार कृषि कुंओं पर 130 करोड़ से अधिक की राशि बकाया चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी किसानों को मूंगफली की उपज से राशि प्राप्त हुई है और अभी भी बिल नहीं भरने वालों के ट्रांसफार्मर जब्त कर कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए सहायक अभियंता प्रथम, द्वितीय एवं ऊपनी तीनों क्षेत्रों में सभी कृषि कनेक्शनों पर जेईएन की टीमों को लगा दिया गया है। अभियान के तहत मंगलवार एवं बुधवार को 16 कृषि कुंओं के ट्रांसफार्मर उतार लिए गए है। बुधवार को कनिष्ठ अभियंता ऊपनी राजेश रोशन ने गांव बरजांगसर, धनेरू, बाडेला की रोही में कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर जब्त किए है। निगम का यह अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा एवं सभी किसानों से वसूली। भारद्वाज ने बताया कि कई कृषि कुओं पर एक लाख से पांच लाख तक बकाया चल रहे है ऐसे में निगम द्वारा 1 लाख से अधिक बकाया वाले सभी किसानों के कनेक्शन काटे जाएंगे एवं इससे कम वाले किसानों को बिल भरने की चेतावनी देकर बिल भरवाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निगम बकाया भुगतान करवाने के लिए कर रहा है कार्रवाई, कृषि कुओं पर उतारे जा रहें है ट्रांसफार्मर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिशासी अभियंता ने सभी नागरिकों से निगम की बकाया राशि जमा करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!